दरभंगा के डीपीएस स्कूल की गेट से दो छात्रों का अपहरण ,भाई-बहन हैं छात्र

City Post Live

स्कूल में छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर जा रहे थे. कुछ लोग चेहरे पर नकाब लगाकर स्कूल के आस-पास घूम रहे थे. लोगों को लगा कि किसी बच्चे के अभिभावक हैं और गर्मी की कारण चेहरे पर कपड़ा ढंके हुए हैं. दोनों बच्चे जैसे ही गांव की गली में घुसे, नकाबपोशों में से दो लोग पलक झपकते ही दोनों बच्चों को गाड़ी में बैठा लिया . जब-तक लोग समझ पाते तब-तक अपराधी बच्चों को लेकर भाग चुके थे.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के दरभंगा जिले ले कुशेश्वरस्थान से  दिल्ली पब्लिक स्कूल  से घर लौट रहे भाई-बहन का अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.खबर के अनुसार स्कॉर्पियो सवार नकाबपोशों ने मंगलवार की दोपहर में दिनदहाड़े दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया.11 वर्षीया नंदनी कुमारी और 7 वर्षीय कृष्णा दोपहर 12 बजे स्कूल से लौट रहे थे. स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश अपराधी आये और जबरन अपनी गाडी में उन्हें बिठा लिया.इस अपहरण की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे 11 वर्षीया नंदनी कुमारी और 7 वर्षीय कृष्णा कुशेश्वरस्थान थाना के खलासीन गांव निवासी प्रवीण पासवान की पुत्री और पुत्र हैं. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्कूल में छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर जा रहे थे. कुछ लोग चेहरे पर नकाब लगाकर स्कूल के आस-पास घूम रहे थे. लोगों को लगा कि किसी बच्चे के अभिभावक हैं और गर्मी की कारण चेहरे पर कपड़ा ढंके हुए हैं. दोनों बच्चे जैसे ही गांव की गली में घुसे, नकाबपोशों में से दो लोग पलक झपकते ही दोनों बच्चों को गाड़ी में बैठा लिया . जब-तक लोग समझ पाते तब-तक अपराधी बच्चों को लेकर भाग चुके थे.स्कूल की ओर से तुरंत स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया.

बच्चे के पिता प्रवीण पासवान किसान हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को उसकी दादी स्कूल में छोड़कर आयी थी. स्कूल में चल रही जांच परीक्षा के बाद बच्चे घर आ रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. प्रवीण पासवान की शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के महुआ सिमरी के गंगा पासवान की बहन कंचन कुमारी से हुई थी, जिससे ये दोनों बच्चे हुए. विगत दो वर्ष पूर्व कंचन ने अपने चचेरे देवर रमन पासवान से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था. उसके बाद से दोनों बच्चे प्रवीण के साथ ही रहते थे. इस बीच 17 दिसंबर 2017 की रात करीब एक बजे गंगा पासवान और उसकी बहन कंचन ने अपने प्रेमी पति के सहयोग से प्रवीण के घर घुस कर बच्चे ले जाने के लिए मारपीट की थी. इसकी शिकायत स्थानीय थाने को दी गई थी. प्रवीण को आशंका है कि उसके पूर्व के ससुराल के लोगों ने उसके चचेरे भाई रमन, पवन व जयकुमार के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया होगा.

Share This Article