मीसा ने इस मामले में नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और ट्वीट कर कहा, “बिहार के तथाकथित सुशासन के 13 साल में एक भी नियमित शिक्षक की बहाली नहीं हुई. कोई भी परीक्षा बिना धांधली और गड़बड़ी के आरोपों के बिना सम्पन्न नहीं हुई. और जब भुक्तभोगी छात्र सुनवाई चाहते हैं तो उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है.”
सिटी पोस्ट लाईव ; अब तेजस्वी यादव की मदद के लिए उनकी बहन मिसा भारती भी मैदान में उतर गई हैं.लालू यादव की बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. मीसा ने इस मामले में नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और ट्वीट कर कहा, “बिहार के तथाकथित सुशासन के 13 साल में एक भी नियमित शिक्षक की बहाली नहीं हुई. कोई भी परीक्षा बिना धांधली और गड़बड़ी के आरोपों के बिना सम्पन्न नहीं हुई. और जब भुक्तभोगी छात्र सुनवाई चाहते हैं तो उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है.”
मीसा ने शिक्षा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सलाह मांगे जाने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कल जब संवाददाताओं ने इंटर परीक्षा व उसके नतीजों में गड़बड़ियों की तरफ बिहार CM का ध्यान खींचा तो उनसे ही सलाह माँगने लगे.13 साल शासन के बाद शिक्षा पर मीडिया से सलाह माँग रहे हैं. राज्य में 13 साल से शिक्षा मंत्रालय नदारद था क्या ?इससे पहले इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक 6 ट्वीट्स किए. तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए जिम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ ट्वीट में कहा कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी-ध्यानी सुशील मोदी चुप हैं.