राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी यह जानकारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी बीच खबर है कि कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसकी जानकरी उन्होंने खुद ट्वीटर के जरिये दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैं कोरोना संक्रमित हो गय हूं. वे सभी लोग जो हाल ही में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपना ख्याल रखें.

बता दें कि, कोरोना के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. कुछ दिन पहले ही मेवालाल चौधरी की मौत कोरोना के कारण हो गयी. वहीं बिहार की स्थिति और भी कहाराब बनी हुई है. दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. वहीं बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे ज्यादा 7487 कोरोना के मामले मिले हैं. मौत के आंकड़ों ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में 24 घंटे के भीतर 41 लोगों की कोरोना से जान चली गई, जो कि अब तक का सर्वाधिक मामला है.

Share This Article