शादी समारोहों पर लगा कोरोना का ग्रहण, 50% मैरिज हॉल की बुकिंग हुई रद्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना का कहर लगातार तबाही मचा रहा है. यह लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है. वहीं इसका ग्रहण शादी समारोह पर भी लग चूका है. दरअसल, अब तक करीब 50 प्रतिशत मैरिज हॉल की बुकिंग रद्द कर दी गयी है. कम्युनिटी हॉल से लोगों द्वारा बुकिंग को वापस ले लिया जा रहा है या फिर अप्रैल में होने वाली शादियों की तिथियां नवंबर और दिसंबर में शिफ्ट करवा रहे हैं.

बता दें कि, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का बुरा असर अब कम्युनिटी हॉल, मैरिज हॉल व गार्डन, होटलों आदि के कारोबार पर दिखने लगा है और कम्युनिटी हॉल और मैरिज हॉल संचालकों के पास प्रतिदिन ऐसे दर्जनों केस आ रहे हैं. वहीं इस स्थिति को देखते हुए कई हॉल के मालिक अपनी आर्थिक स्थिति की दुहाई देकर एडवांस समायोजित करने का आग्रह कर रहे है.

खबर की माने तो, औसतन 25 से 50 हजार रुपये आयोजन स्थलों की एडवांस बुकिंग दिया गया है. बता दें कि, राजधानी में कोरोना की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे ज्यादा 7487 कोरोना के मामले मिले हैं. मौत के आंकड़ों ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में 24 घंटे के भीतर 41 लोगों की कोरोना से जान चली गई, जो कि अब तक का सर्वाधिक मामला है.

Share This Article