कोरोना का कहर जारी, रविशंकर प्रसाद ने रक्षा मंत्री से की यह मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना का कहर हर जगह बरकरार है. वहीं कोरोना का भय लोगों में व्याप्त हो चूका है. इसी बीच बिहार में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना की हालत तो और भी ख़राब हो चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री के सर्वदलीय बैठक के बाद बिहार में नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही अन्य गाइडलाइन्स भी जारी किये गए हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद की गुहार लगायी है.

दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बिहार के लिए लिक्‍विड ऑक्‍सीजन की भी मांग की है. इसके साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख भाई मावडिया से रेमडेसिविर की मांग की है. बता दें कि, केंद्र से लगातार डॉक्टर, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग की जा रही है लेकिन अब तक केवल सरकार की तरफ से आश्वासन ही मिल पाया है.

खबर की माने तो, 14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा था कि बिहटा के ESIC हॉस्पिटल में कोरोना स्पेशल अस्पताल चलाने के लिए सेना से 50 डॉक्टर की मांग की गई थी. लेकिन 4 दिन बाद भी सेना की तरफ से डॉक्टर नहीं मिल सके हैं. जिसके बाद अब बिहार से आनेवाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद मोर्चा संभालते हुए रक्षा मंत्री से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि, बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे ज्यादा 7487 कोरोना के मामले मिले हैं. मौत के आंकड़ों ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में 24 घंटे के भीतर 41 लोगों की कोरोना से जान चली गई, जो कि अब तक का सर्वाधिक मामला है.

Share This Article