सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां पूरा भारत कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है वहीं गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पेयजल की समस्या भी गहराती जा रही है. पेयजल की समस्या से आहत होकर ग्रामीणों ने मजबूरन आज शेखपुरा ससबहना पथ को अरियरी के रंका गांव के समीप सड़क जाम कर दिया है और घंटों बवाल काटा है. महिला पुरुष व बच्चे इस जाम में सड़क पर उतर गए है.
वहीं महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गर्मी का मौसम आ गया है. लेकिन, स्थानीय हजरतपुर मंडरो पंचायत के मुखिया देवनंदन कुमार के द्वारा पेयजल की समस्या से लेकर निजात दिलाए जाने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया है. गौरतलब हो कि, सूबे के मुखिया माननीय नीतीश कुमार दावा है कि हर घर नल का जल योजना के तहत सभी गांव में पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है .
लेकिन जमीनी हकीकत ग्रामीण खुद व्यान कर रहे है. अरियरी के रंका गांव में पेयजल की समस्या है और इसी कारण आहत होकर ग्रामीणों ने यह सड़क जाम करने का कदम उठाया है. ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाते हुए कहा है कि मुखिया के द्वारा पेयजल समस्या से निजात को लेकर कोई पहल नहीं किया गया है. स्थानीय लोग जिला प्रशासन के पास भी इस समय समस्या को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासन भी कोई पहल नहीं किया है जिसकी बजह से आज ग्रामीणों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की नौबत आ गयी है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट