सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के बगहा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है.जिले के नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) पर सुरक्षा संभाल रही एसएसबी की टीम ने करोड़ों की कीमत की चरस के साथ दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है.सूत्रों के अनुसार देर रात चरस की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को एसएसबी की डी कम्पनी की स्पेशल नाका टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन किलो चरस की खेप मिली है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की है.
एसएसबी के हत्थे चढ़े चरस तस्करों को सहायक सेनानायक अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में चरस को जब्त कर वाल्मीकिनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों से तस्करी के सिंडिकेट के खुलासे के लिए गहन पूछताछ की जा रही है. सेनानायक ने बताया कि अंधेरा का लाभ लेकर चरस तस्कर बाल्मीकिनगर से बगहा जाने की फिराक में थे. इसी दौरान एसएसबी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धोबह समीप से गिरफ्तार कर लिया.
भारत नेपाल बॉर्डर को पिछले 13 महीने से कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बॉर्डर बंद होने के बाद भी जंगल और नदी के रास्ते एसएसबी को चकमाा देकर दोनों देशों के बीच नाव के सहारे आवाजाही हो रही है. गिरफ्तार किए गए तस्कर भी नदी के रास्ते ही वाल्मीकिनगर पहुंचे थे.