लॉकडाउन में घर पर मिलेगी शराब, कंपनियों ने सरकार से मांगी इजाजत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के बढ़ते संरमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं, जिस कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा है.शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद शराब बनाने वाली कंपनियों ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से शराब की Home Delivery की अनुमति मांगी है. उनका कहना है कि घबराहट में लोग दुकानों पर जमा हो रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब से वंचित रहना पड़े.

शराब कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की Delivery घर तक करने की अनुमति दी है.सीआईएबीसी के अनुसार, करीब एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. संगठन के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा, ‘हमने सोमवार को जो देखा, वह लोगों के बीच घबराहट का नतीजा था. यह लोगों के जेहन में पिछले साल के लॉकडाउन की याद का परिणाम है.

देशभर में लाखों लोग शराब पीते हैं और वे नहीं चाहते कि उन्हें उससे वंचित होना पड़े.’सीआईएबीसी ने उम्मीद जताई कि लोग और शराब दुकानदार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालने करेंगे यानी मास्क लगाना और उचित दूरी समेत अन्य जरूरी उपायों का पालन करेंगे.कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू हुई दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार, सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू हो गईं, जो अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक जारी रहेंगी.

Share This Article