सिटी पोस्ट लाइव : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है.लेकिन ऑक्सीजन को लेकर बेगूसराय से एक राहत भरी खबर मिल रही है. यहां तकरीबन एक साल से बंद पड़े एक निजी ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को जिला प्रशासन की पहल पर दोबारा शुरू करा दिया गया है. इसके साथ ही बेगूसराय जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि पुरे राज्य में ऑक्सीजन की कमी है.निजी हों या सरकारी अस्पताल हर जगह ऑक्सीजन की कमी है.ऐसे में बेगुसराई में ऑक्सीजन के प्लांट के शुरू हो जाने से मरीजों का समुचित इलाज हो पाएगा. खास बात यह है कि इस प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन निर्माण में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है, बल्कि यह प्लांट प्राकृतिक गैस को ही संग्रहित कर ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन गैस का उत्पादन करती है.
बेगूसराय जिले के सदर अनुमंडल स्थित देवना औद्योगिक क्षेत्र में सोनी इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑक्सीजन प्लांट पिछले वर्ष तक चालु था. लेकिन फरवरी 2020 में बिजली विभाग की ओर से प्लांट पर शिकायत दर्ज कराते हुए प्लांट को बंद करवा दिया गया था. प्लांट के संचालक नीरज कुमार बताते हैं कि उसके बाद भी उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को जारी रखा, लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी जगह से संपर्क स्थापित कर सड़क मार्ग से गैस मंगवाकर सिलेंडर रिफिल करना पड़ता था. हाल के दिनों में जब कोरोना संक्रमण का एक बार फिर भयानक रूप सामने आया तो फिर सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने लगी.
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पहल शुरू की और बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को रविवार से दोबारा चालू कर दिया गया. ऑक्सीजन प्लांट शुरू होते ही जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शुरू हो गई और एक बड़ी समस्या का समाधान भी मिल गया है.