मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश में दानापुर और फतुहा रेलवे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के एस्बेस्टस शेड उड़ गए.चार रेल कर्मी व यात्री घायल हो गए. प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के यात्री भी बोगी से बाहर निकलकर भागने लगे.
सिटी पोस्ट लाइव ;मंगलवार की शाम राजधानी पटना के कई ईलाकों में बहुत तेज आंधी पाने में वहीँ कुछ ईलाके के लोगों को पता ही नहीं चला की बारिश कब हुई और आंधी कब आई.लेकिन जिन ईलाकों आंधी आई खूब तबाही मचा गई .आंधी-बारिश से प्रखंडों में कई जगहों पर पेड़ गिर गए.दानापुर धित हो गया. मनेर में एनएच 30 पर स्कूटी से जा रहे युवक पर पेड़ गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया गया. फतुहा-पटना पुराने एनएच पर मौजीपुर के समीप सड़क पर पेड़ गिर जाने से करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. दनियावां, दानापुर, खगौल समेत कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
फतुहा-पटना एनएच पर मौजीपुर के समीप सड़क के बीच एक पेड़ गिर जाने से करीब एक घण्टे तक आवागमन बाधित रहा. आसपास के लोगो द्वारा सड़क के बीच से पेड़ हटाये जाने के बाद यातायात सुचारू हुआ. दनियावां प्रखंड के विभिन्न भागों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. देर शाम आपूर्ति चालू नही होने से ग्रामीणों मे आक्रोश था. हालांकि तेज हवा के साथ आधी एव बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश में दानापुर और फतुहा रेलवे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के एस्बेस्टस शेड उड़ गए.चार रेल कर्मी व यात्री घायल हो गए. प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के यात्री भी बोगी से बाहर निकलकर भागने लगे. एक यात्री को पीएमसीएच रेफर किया गया व बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई.