सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में तीन विधायक राज सिन्हा, अमर कुमार बाउरी और सरयू के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गये है। राज सिन्हा ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनके संपर्क में आये सभी लोग अपनी जांच करा लें। बोकारो जिले के चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आईसोलेशन में रहकर वे डॉक्टर्स की सलाह ले रहे है ।
निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सरयू राय ने लिखा कि-‘‘ कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के चेकअप के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, डॉक्टर से सलाह के बाद अभी मैॅं घर पे हूं। दो दिन पूर्व ही मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। मेरे संपर्क में आये लोग खुद को आइसोलेट कर जांच करवा लें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंले लिखा है- मेरे निजी सहायक रिक्की केसरी भी पॉजिटिव हो गये हैं। इसलिए मेरा बिस्टुपुर ऑफिस बंद है। किसी आवश्यक कार्यवश संपर्क करना जरूरी हो, तो मेरे बारीडीह ऑफिस में संपर्क करने की कृपा करें।