शेखपुरा : खुशी के माहौल में पसरा मातम, सुबह का अर्घ्य देने के दौरान पैर फिसलने से बच्चे की हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा के रमरायपुर गांव के नदी में सुबह का छठ में अर्घ देने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं मृतक बच्चे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रमरायपुर गांव निवासी विनोद यादव का 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया है कि, सुबह में रमरायपुर गांव के टाटी नदी छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा नदी में जा गिरा.

जिसे डूबते हुए ग्रामीणों ने तत्परता दिखा कर बाहर निकाल लिया और आनन-फानन में बेहोशी की हालत में बच्चे को सदर अस्पताल से शेखपूरा ले जाया गया, जहां, ड्यूटी पर डॉक्टरों के तैनात नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बबाल किया. वही बच्चे की मौत के कारण पूरे गांव में शोक की लहर भी है. काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं.

वहीं उग्र ग्रामीणों के डर से अस्पताल के सारे कर्मचारी अपने अपने केबिन में दुबके रहे ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को सदर अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं और हंगामा भी कर रहे हैं. गौरतलब हो कि, अस्पताल की लापरवाही और डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है और स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना बैठा है ऐसे में इन लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई क्यों न की जाए बड़ा सवाल है. मृतक के परिजन भी मृत बच्चे को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उचित मुआवजे का भी मांग किया जा रहा है.

                                                                                                                                        शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article