सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शुक्रवार की शाम से लापता एक 14 वर्षीय छात्रा का शव रेलवे यार्ड से पुलिस ने बरामद किया है। छात्रा की बेरहमी से हत्या के बाद चेहरे को तेजाब से जला दिया है।
घटना गढ़हारा ओपी के गढ़हारा रेलवे यार्ड की है। बताया जाता है कि किल गांव निवासी ललन साह का 14 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी शुक्रवार की शाम पड़ोस के एक शादी समारोह के पूजा में गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने कल इसकी लिखित शिकायत भी गढ़हारा ओपी में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे तभी आज सुबह रेलवे यार्ड में सपना का शव मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी और चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया है। घटना से नाराज परिजनों ने शव को लेकर गढ़हारा बरौनी सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।