राजधानी पटना समेत पुरे प्रदेश में आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश.राजधानी में कहीं बारिश की वजह से सड़कें लबालब भर गयीं वहीं पाटलिपुत्र समेत कई ईलाकों में एक बूँद भी पानी नहीं पड़ा.कई ईलाके के लोगों झमाझम बारिश का आनद उठाया वहीं कई ईलाके के लोग आंधी और बारिश के बारे जान भी नहीं पाए.
सिटी पोस्ट लाईव :मंगलवार को राज्य के कई ईलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई.मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में चक्रवाती हवा तेज गति से चल रही है जिसके कारण राजधानी समेत कई ईलाकों में खूब बारिश हुई. राजधानी में 6.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग के अनुसार कल बुधवार को भी बारिश होगी और आंधी चलेगी.पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. शुभेंदु सेनगुप्ता के अनुसार इस समय सूबे में चक्रवाती हवा बह रही है जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है.
राजधानी में बारिश होने से लोगों को मंगलवार को भीषण उमस से राहत मिली.सोमवार से ही राजधानी के लोग उमस और गर्मी से बेहाल थे.आज भी दिन चढ़ने के साथ ही उमस बढ़ती गई. दोपहर बारह बजे तक उमस इतनी बढ़ गई कि सड़कें वीरान नजर आने लगीं.लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए. शाम छह बजे के बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई तो लोगों को बड़ी राहत मिली.लेकिन ये बारिश राजधानी में भी सब जगह नहीं हुई . आज 60 किलोमीटर की गति से चली आंधी में कई घरों के छप्पर उड़ गए और पेड़ों की टहनियां भी टूट गई. आंधी से राजधानी की सड़कों पर यातायात भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई .
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून पश्चिम बंगाल और ओडिसा तक पहुंच कर कमजोर पड़ चुका है. अब इसे फिर से मजबूत होने एक सप्ताह का समय लगेगा. यानी एक सप्ताह बाद बिहार झारखण्ड में मानसून प्रवेश कर जाएगा.