लालू यादव को पटना आने में लगेगा वक्त, बेल की प्रकिया के साथ-साथ स्वास्थ्य भी है बड़ी वजह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने पर लालू परिवार में जश्न का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शाम 4 बजे की फ्लाइट से ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इससे पहले तेजस्वी को जैसे ही मालूम हुआ कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है, उन्होंने दिल्ली में मां राबड़ी देवी सहित भाई-बहनों से बात की।इस बीच अब जमानत के बीच चर्चा ये है कि लालू यादव कब पटना पहुंचेंगे जिसके लिए अभी
थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि 23 दिसंबर 2017 से सजा भुगत रहे लालू अभी दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि लालू प्रसाद अभी पटना नहीं लौट रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जमानत मिलने से हम सब खुश हैं, किंतु उनके स्वास्थ्य को लेकर भी हम उतने ही चिंतित हैं। खुशी इस बात की है कि अब मेरे पिता बाहर आ जाएंगे, लेकिन चिंता इस बात की है कि वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका इलाज दिल्ली
एम्स में जारी रहेगा।

तेजस्वी ने बताया कि इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक राजद प्रमुख को हार्ट में समस्या है। किडनी में भी इन्फेक्शन है। सांस लेने में तकलीफ होती है। डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने की बात कही है। जमानत के बारे में तेजस्वी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था, क्योंकि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है। इसी आधार पर उन्हें जमानत मिली है।लालू की बड़ी पुत्री मीसा भारती ने अपनी मां राबड़ी देवी के साथ एम्स जाकर पिता का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से मशविरा के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। अभी जमानत मिलने की खुशी है।

जानकारों के मुताबिक लालू प्रसाद को जेल से आने में 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले हाईकोर्ट का आर्डर निचली अदालत यानि सीबीआई कोर्ट को भेजा जाएगा। वहां से रिलीज ऑर्डर का बेल बॉन्ड बनेगा जो रिम्स, रांची के जरिए एम्स, दिल्ली में भर्ती लालू प्रसाद तक भेजा जाएगा। इस बेल बॉन्ड पर लालू हस्ताक्षर करेंगे। फिर वह जेल अधीक्षक के पास जाएगा। जेल अधीक्षक रिलीज ऑर्डर जारी करेंगे, फिर बेल होगी।

Share This Article