सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और सरेआम हथियार लहराने के साथ-साथ गोलीबारी से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपराधी भीड़ भाड़ वाली जगह में खुलेआम हथियार लहराते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उक्त अपराधी ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास भी किया है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते । लेकिन वायरल वीडियो सिंघौल थाना क्षेत्र के रचीयाही गांव की बताई जा रही है।
तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा रहा है कि किस तरह से अपराधी हाथ में हथियार लेकर सरेआम घूम रहा है इतना ही नहीं अपराधी के चाल ढाल से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने शराब का सेवन भी कर रखा है । लगातार लोगों के आने-जाने का भी उक्त अपराधी पर कोई खास प्रभाव नहीं देखा जा रहा। हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। लेकिन जिस तरह से अपराधी खुलेआम हथियार लहरा रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेगूसराय में अब अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट