उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने प्रयागराज को दिया एक करोड़

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में दवा एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अपने विधायक निधि से एक करोड़ रूपये अवमुक्त का आदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।
शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में कोविड-19 महामारी से बचाव सम्बंधित आर.टी.पी.सी.आर जांच के लिए अस्थायी केन्द्र बनाने, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवा व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने आदि की व्यवस्था के लिए एक करोड़ की धनराशि यथाशीघ्र अवमुक्त कर दिया जाय।
Share This Article