बिहटा में जंगली सूअर ने डेढ़ दर्जन लोगों को काट खाया ,एक की हालत गंभीर

City Post Live

एक सुअर हवाई अड्डे से निकलकर कोरहर के खेत में छुप गया था. मंगलवार की सुबह गाव के मनजी सिंह और दूसरे लोग खेती के सिलसिले में जैसे ही उधर गए  अचानक खेत से निकलकर जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर काटा.

सिटी पोस्ट लाईव : बिहटा थाना के मूसेपुर गावं में उस समय भगदड़ मच गई जन एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया.ये सूअर इतना खतरनाक था कि कुछ ही मिनटों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया.डेढ़ दर्जन लोगों को काट खाया . सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डाक्टरों ने गंभीररूप से घायल कोरहर निवासी के विशाल सिंह को पटना रेफर कर दिया है.घायलों में मूसेपुर निवासी महेश राय, गौनौरी चौधरी, नीतीश कुमार, टुन्नू कुमार, धरीक्षण कुमार, मुकेश कुमार, बिनोद राम, उर्मिला देवी, मुन्ना वर्मा, जितेंद्र सिंह, बिंदू देवी, रामी ठाकुर की हालत खतरे से बाहर है.उन सभी लोगों का ईलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार गाव के समीप के हवाई अड्डा परिसर के जंगल मे जंगली सुअरों का अड्डा है. एक सुअर हवाई अड्डे से निकलकर कोरहर के खेत में छुप गया था. मंगलवार की सुबह गाव के मनजी सिंह और दूसरे लोग खेती के सिलसिले में जैसे ही उधर गए  अचानक खेत से निकलकर जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर काटा.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बरछी, भाला और लाठियां लेकर हमला कर दिया और सूअर को मार डाला.लेकिन तबतक यह सूअर दो दर्जान लोगों को काट चूका था. इस तरह का हमला पहले भी हो चूका है.पिछले साल भी दर्जनों लोगों को सूअर ने काट खाया था.जंगली सूअरों के नाम से इस ईलाके के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है.

Share This Article