सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज राज्यपाल के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी समेत अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक के दौरान हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपना सुझाव दिया है. उन्होंने साफ़-साफ़ कह दिया है कि वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं.
साथ उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि, बिहार में किसी भी कीमत पर लॉकडाउन नहीं होना चाहिए. यदि लॉकडाउन लगता है तो, सभी गरीब भूखे मर जायेंगे. हम कभी भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. साथ ही कहा कि, कोरोना की जांच तेज हो और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाये. चिकित्सकों की कमी को देखते हुए प्राईवेट चिकित्सकों की मदद ली जाए साथ ही बाहर से आ रहें मज़दूर भाईयों की जांच की जाए एवं उनको सुविधाएं मुहैया कराया जाए.
बता दें कि, बिहार में लॉकडाउन को लेकर तेजस्वी यादव ने भी अपना सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि, सरकार लॉकडाउन लगाने के बारे में सोच रही है तो सरकार को पहले वीकली लॉकडाउन लगाना चाहिए. साथ ही सरकार को इस खबर की सूचना पहले ही सबको देना चाहिए. क्योंकि पिछले बार प्रवासियों का क्या हाल हुआ था वह सभी जानते हैं.