पुलिस टीम ने छापेमारी कर 33 मवेशी लदा ट्रक को किया जब्त

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: निरसा डीएसपी के नेतृत्व में शुक्रवार को मैथन ओपी प्रभारी एवं पुलिस टीम ने छापेमारी कर 33 मवेशी लदा एक ट्रक को जब्त किया। इस दौरान एक दूसरा मवेशी लदा ट्रक मैथन टोल टैक्स का बैरियर तोड़ते हुए पश्चिम बंगाल घुसने में सफल रहा। छापेमारी के संदर्भ में निरसा विजय कुमार कुशवाह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मवेशी लदा ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक में 33 मवेशी लदे हुए हैं। वहीं एक दूसरा ट्रक जिसमे मवेशी लदे हुए थे, टोल टैक्स का बैरियर तोड़ कर भाग गया। इसी दौरान जब्त ट्रक का चालक भागने में कामयाब हो गया। चिकित्सक द्वारा मवेशियो की जाँच कर उन्हें गौशाला भेज दिया गया है।
Share This Article