रांची विमानपत्तन पर पिक एवं ड्रॉप के लिए नि:शुल्क यात्री सुविधा शुरु
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची विमानपत्तन पर पिक एवं ड्रॉप के लिए नि:शुल्क यात्री सुविधा शुक्रवार को शुरु कर दी गई है। इसके अतिरिक्त पार्किंग के लिए अलग लेन की व्यवस्था भी उपलब्ध है। रांची विमानपत्तन प्रबंधन ने सभी से अनुरोध किया है कि विमानपत्तन पर आने वाले आगंतुक भी कम से कम संख्या में आएं, ताकि इस महामारी में सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था की जा सके। यात्रियों से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विमनापत्तन निदेशक ने यह पुनः अनुरोध भी किया कि वे विमानपत्तन पर ससमय ही आएं एवं सभी कोरोना निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना इत्यादि का कड़ाई से पालन करें।