सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। आज बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। बिहार में 6133 मरीज मिले हैं जबकि पटना में 2105 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
बिहार सरकार की ओर गुरुवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे भीतर 6133 नए मरीज सामने आये हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 78 हो गई है।राजधानी पटना में सर्वाधिक 2105 नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक भागलपुर में 601, मुजफ्फरपुर में 265,बेगूसराय में 174, औरंगाबाद में 165, भोजपुर में 83, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, सहरसा में 112, समस्तीपुर में 55 और सारण में 171 नए संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 236 लोगों की कोरोना जांच हुई है। राज्य में अबतक कुल 2 लाख 70 हजार 550 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.79 प्रतिशत हो गयी है।