सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना का कहर दिनों दिन भयावह होता जा रहा है। रांची में कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है। डोरंडा के श्यामली कॉलोनी में एक ही घर में सात दिनों के अंदर तीन लोगों की मौत हो गई है। परिवार में कई सदस्यों की स्थिति गंभीर थी। वहीं एक सदस्य का राम प्यारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जान बचाने के लिए परिवार के सदस्य अलग-अलग रह रहे थे।
बताया जाता है कि सात भाई का खुशहाल परिवार है। तीन भाई डोरंडा में एक ही आर्पाटमेंट में रहते हैं। इसमें सबसे बडे भाई नारायण घोष है। उसके बाद छह भाई में दिलीप घोष, गणेश घोष, माणिक घोष, गौतम घोष, रविंद्र घोष और विजय घोष। सात भाई में से दो भाई की मौत हो गई। इनमें से दिलीप घोष, गणेश घोष के साथ माणिक घोष की पत्नी स्मति घोष की मौत एक सप्ताह के अंदर हो गई। गौतम घोष कोलकाता में रहते हैं। रवीन्द्र घोष और विजय घोष परिवार के साथ तुपुदाना में रह रहे हैं। परिवार में कई सदस्य कोरोना से संक्रमित है। नारायण घोष एक दिन पूर्व ही निगेटिव हुए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज शहर के अस्पताल और पारिवारिक डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले दिलीप घोष की मौत हुई। उसके बाद गणेश घोष और अगले ही दिन गणेश की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मंजूश्री स्वीस्ट्स एंड बेकरी सहित सभी दुकाने पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से धनबाद में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी थी।
हाईकोर्ट के एक कर्मचारी की मौत
गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना के कारण मौत हो गयी। झारखंड हाईकोर्ट के सूत्र ने बताया कि कोरोना से मरने वाले हाईकोट के कर्मचारी का नाम दिनेश कुमार था, जो एक न्यायाधीश के आवास पर कार्यरत था।