बिहारशरीफ में सैंपल जांच कर रखने वाला वीटीएम हुआ समाप्त, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां गुरुवार को सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने आए लोगों की परेशानी बढ़ गई. जब इसकी शिकायत करने गई छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ बदसुलूकी की गई. दरअसल प्रातः 10 बजे से बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कोरोना जांच की जाती है, और उसके पहले से ही लोग लाइन में लगे थे. मगर अचानक अस्पताल कर्मी द्वारा लोगों को बताया गया कि उनके पास करोना जाँच सैम्पल रखने वाला वीटीएम खत्म हो चुका है. जिसके कारण जांच कार्य बाधित हो गया.

जांच कराने आए लोगों का कहना है कि हम लोग कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, मगर यहां जांच नहीं किया जा रहा है. अस्पताल कर्मी का कहना है कि इसकी सूचना कल शाम को ही अस्पताल प्रशासन को दे दी गई थी, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में कार्यालय में काम करने वाले या फिर न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके कारण कई कार्य बाधित हो गए.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article