सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एवं सरकार के निर्देश पर पूजा स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दिया गया है। शहर के सुप्रसिद्ध काली मंदिर में भी मंदिर प्रशासन की ओर से मुख्य द्वार पर ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।
हालांकि एक तरफ कोरोना को लेकर लोग भी स्वयं जागरूक हुए हैं तो वहीं दूसरी और जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर में परिसर में किसी को आने की इजाजत नहीं दी गई है। श्रद्धालुओं ने भी कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन का यह फैसला उचित है लेकिन श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए इसमें थोड़ी रियायत देनी चाहिए जिससे कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा अर्चना कर सकें।
बता दें कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं लगाने तथा लोगों को सुरक्षित रहते हुए सावधानी से अपने-अपने घरों में ही पूजा आयोजित करने को कहा है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप अभी सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक है। साथ ही सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद हैं।
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट