सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने अभी से पूरे जिले में तबातोड़ छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग को इस छापेमारी के दौरान सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दीपनगर हाईवे पर शराब से भरी ट्रक को जब्त किया है, जिसमें 4 लाख रूपए मूल्य के शराब बरामद किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दीपनगर थाना क्षेत्र जिला परिवहन कार्यालय के समीप एक खड़ी ट्रक को जब्त किया है.
जिसके भीतर तहखाने से झारखंड निर्मित 3975 बोतलें देसी शराब बरामद की गई. अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए शराब की कीमत करीब चार लाख रूपए है. उन्होंने बताया कि ट्रक का नंबर झारखंड का है और पकड़ी गई शराब भी झारखंड निर्मित है. उन्होंने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक मालिक के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट