सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में लगभग पांच हजार मामले मिले हैं। बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 4,786 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पटना सहित 13 जिलो में 100 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा 21 लोगों की मौत हुई है।
बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 134 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 4786 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना में सर्वाधिक 1483 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 हो गई जबकि स्वस्थ होने की दर 91.40 फीसदी पर पहुंच गई है। एक दिन पूर्व की तुलना में 13.14 फीसदी अधिक संक्रमितों की पहचान की गई है।
राज्य के 13 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस राजधानी पटना से सामने आए हैं। पटना में आज कोविड-19 के 1483 नए मरीज मिले हैं। वहीं औरंगाबाद में 122, बेगूसराय में 105, भागलपुर में 334, भोजपुर में 166, गया में 334, गोपालगंज में 105, जहानाबाद में 128, कटिहार में 107, मुजफ्फरपुर में 242, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 112 और सारण में 117 नए संक्रमित मिले हैं।
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में दो आईएएस अधिकारी आ गए हैं। गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पटना एम्स में भर्ती हैं। वहीं वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं।