सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेज रफ्तार टैंकर ने एक साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ NH28 को जामकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस के विलंब से पहुंचने से नाराज लोगों ने एनएच पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव के निकट एनएच 28 की है ।
बताया जाता है कि मरसैती गांव निवासी मुकेश कुमार तांती काम कर वापस अपने घर साइकिल से जा रहा था तभी एनएच 28 को पार करने के दौरान टैंकर ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्थानीय लोग मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम किया था।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट