सिटी पोस्ट लाइव: पिछले दिनों अगलगी की कई घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद आपदा विभाग के द्वारा गाइडलाइन्स भी जारी किया गया था. वहीं इन सब के बावजूद अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में घटना बेगूसराय जिले की है. जहां, अलग-अलग इलाकों में आग लगने से जहां 6 घर जल गए वहीं लाखों रुपए का सामान भी अगलगी की घटना में जलकर खाक हो गई. पहली घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के रात गांव पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है. बताया जाता है कि, अचानक चंद्रचूर पासवान और प्रमोद पासवान के घर में आग लग गई और आग देखते ही देखते धु-धुकर पूरे घर को जला दिया.
वहीं इस घटना में घर में रखा एक साइकिल, एक बाइक समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के नारे पुर गांव की है. यहां भी आग लगने से चार झोपड़ी के घर जलकर राख हो गए. घर में रखा सारा सामान भी जल गया. वहीं आग की सूचना पर पंहुची दमकल के सहारे दोनों जगहों पर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आधा दर्जन परिवारों की खुशियां जलकर राख हो गई.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट