सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, 4 जिलों का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह का इनामी अपराधी बीरबल चौधरी को पकड़ लिया गया है. बता दें कि, करीब आधे दर्जन जिलों में इसके ऊपर अपहरण, फिरौती, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इसे मोतिहारी पुलिस द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में मोतीहारी पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि उन्हें इस मामले में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि चंपारण का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह के इनामी अपराधी जिसके ऊपर फिरौती, अपहरण, हत्या, लूट डकैती, रंगदारी जैसे करीब चार दर्जन कांड दर्ज है. जिसमें फरार चल रहा बीरबल चौधरी और खुलेना चौधरी उर्फ फुलेनी मल्लह, सुगौली थाना क्षेत्र में आने वाला है.
यह सूचना प्राप्त होते ही अविलंब सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 गांव द्वार देवी मठ के पास मन किनारे छापेमारी कर कुख्यात इनामी अपराधी बीरबल चौधरी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की गई.
आपको बताते चलें कि, पूर्व में भी पुलिस टीम के साथ कई बार मुठभेड़ हुआ था जिसमें दस्यु सरगना के 7 अपराधी मेरे गए थे. जिसके डर से कुख्यात अपराधी छुप कर इधर-उधर रह रहा था और आज भी पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज के दियारा इलाके में इनके गिरोह के सदस्यों के द्वारा लूट अपहरण हत्या डकैती रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी से बेतिया बगहा, गोपालगंज, में दहशत का माहौल बना हुआ था. गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास उपरोक्त जिलों से मांगा जा रहा है.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट