एक और धर्म गुरु दाती -महाराज पर शिष्य के साथ रेप का आरोप

City Post Live

महिला ने आरोप लगाया है कि दाती महाराज ने मंदिर के अंदर ही रेप किया. इतना ही नहीं शिकायत करने वाली महिला ने दाती महाराज पर कई महिलाओं के साथ यौनशोषण का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

सिटी पोस्ट लाईव :एक और धर्मगुरु पर रेप का आरोप लगा है. दिल्ली में शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर उनकी ही एक शिष्य  द्वारा रेप का आरोप लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धर्मगुरु दाती महाराज के मंदिर के अंदर ही रहनेवाली शिष्या  ने दो साल पहले रेप करने का आरोप लगाया है. इससे पहले आसाराम और रामरहीम ऐसे मामलों के सामने आने के बाद जेल में  हैं.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि दाती महाराज ने मंदिर के अंदर ही रेप किया. इतना ही नहीं शिकायत करने वाली महिला ने दाती महाराज पर कई महिलाओं के साथ यौनशोषण का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

दाती महाराज गायब हैं.लेकिन उन्होंने अपना एक विडियो जारी कर अपने को निर्दोष बताया है.दाती महाराज ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की शाजिष हो रही है.उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है.दाती महाराज ने कहा कि वो जल्द ही सामने आयेगें और पुलिस को जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.

Share This Article