बेगूसराय : कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़क पर उतरा जिला प्रशासन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए गांधीगिरी की जा रही। बलिया एसडीओ के नेतृत्व में पूरा सरकारी अमला सड़कों पर उतरा और बिना मास्क के सड़कों पर जा रहे लोगों को गुलाब का फूल और उसके मास्क भी दिया। इस दौरान पुलिस के द्वारा कई लोगों को बिना मास्क पहने पर मैं गधा हूं भी कहलवाया। इस दौरान एक टेंपो चालक को बिना मास्क रहने पर उसका शर्ट उतरवाकर उसे मास्क के तरह पहनवाया और हिदायत दी कि आगे से बिना मास्क के सड़कों पर नहीं आए।

दरअसल बेगूसराय में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लगातार पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ सरकारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत बलिया अनुमंडल प्रशासन ने बलिया बाजार लखमीनिया स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया और लोगों को गुलाब का फूल और मास्क बांटकर जागरूक भी किया। एसडीओ ने कहा कि लगातार मरीज बढ़ने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए गुलाब का फूल और मास्क दिया जा रहा है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article