सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष और विधायक के द्वारा चुनाव बाद किए गए कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह और बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता ने विधानसभा चुनाव के बाद सदन में बेगूसराय विधानसभा और बछवारा विधानसभा के समस्याओं को सदन में उठाया उसकी जानकारी दी गई । विधायक और जिला अध्यक्ष ने कहा कि बछवारा में डिग्री कॉलेज बनाने , बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ-साथ कई बड़े मुद्दों को विधायकों के द्वारा विधानसभा में उठाया गया है।
बछवारा में एक दर्जन से ज्यादा बदहाल सड़कों, आधा दर्जन पुल पुलिया को लेकर सदन में आवाज बुलंद की गई। बेगूसराय विधायक के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर सदन में चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि बेगूसराय के विकास के लिए जिस तरह से लोगों ने भाजपा के दो विधायकों को चुनाव में जीत दिलाई है वह उनके आशाओं के अनुरूप सड़क से लेकर सदन तक उनके हक हुकूक की आवाज बुलंद कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट