सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि सरकार ने नाईट लॉकडाउन का सहारा लिया है. लेकिन इस पर रोक लगाना मुश्किल है. यही वजह है कि बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने निर्वाचन से संबंधित अपनी सभी अधिसूचनाओं को स्थगित करते हुए चुनाव की जारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इससे 57 पैक्सों के साथ 157 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों के चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिये गये. प्राधिकार के इस आदेश से बिहार सांसद एवं विधानमंडल सदस्य गृह निर्माण समिति का भी चुनाव स्थगित हो गया. इसके लिए अधिसूचना सात अप्रैल को निकाली गई थी.
प्राधिकार की अधिसूचना के मुताबिक, 15 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार 15 पैक्सों का चुनाव होना था. इसके बाद 42 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना भी उसी दिन जारी की गई थी. इनमें से अन्य कारण से राघोपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पैक्स का चुनाव पहले ही स्थगित कर दिया गया था. बता दें कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सोमवार को भी बिहार में 2999 नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं. राज्य में कोरोना के 636 संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं और 6 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
वहीं आज मंगलवार की बात करें तो कोरोना से मरीजों की मौत जारी है. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना स्थित पीएमसीएच में मंगलवार की सुबह से अभी तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सभी की मौत इलाज के दौरान हुई है. बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या फिलहाल 17 हजार के पार चली गई है. जाहिर है इस भयावह स्थिति में किसी भी प्रकार का चुनाव करवाना बेहद खतरनाक है.