सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िले में बालू माफयाओं के आतंक और ख़ौफ़ के साए में ग्रामीण हैं. ताज़ा मामला मानपुर थाना क्षेत्र बहुआरा गांव में रविवार हुई गोलीबारी की वारदात के बाद सोमवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर कांबिंग ऑपरेशन चलाकर बहुआरा गांव से तीन देशी राइफल, एक वोल्ट का राइफल एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की. साथ ही इस मामले में पुलिस ने 9 अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चार बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया है.
उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जैसी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार टीम गठित कर छापेमारी कर रही है उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर भी बदमाशों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्दी सभी लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट