पुलिस फायरिंग की CID जांच शुरू, हाईकोर्ट के आदेश पर मुंगेर पहुंची CID की टीम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  मुंगेर में हुई पुलिस फायरिंग ( Munger police firing) मामले की CID जांच शुरू हो गई है.पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद    सीआईडी (CID ) की टीम मुंगेर पहुंच गई है. मुंगेर के अलग-अलग इलाकों में सीआईडी की टीम ने निरीक्षण कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है. फॉरेंसिक की टीम ने उस जगह का जायजा लिया है, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 18 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. हाईकोर्ट ( High Court) में याचिका के बाद सीआईडी जांच के आदेश दिए गए थे.

दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था. जिसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ था. भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. मुंगेर में इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच में सभी पुलिस अधिकारियों को क्लीन चीट दिए जाने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया. मृतक युवक के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है.

इस मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया गया था. जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीआईडी की टीम मुंगेर में एक्टिव नजर आ रही है. सोमवार को पटना से सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने मुंगेर पहुंच कर इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दी है. मुंगेर पहुंची सीआईडी और फोरेंसिक टीम ने शहर के बेकापुर सहित बाटा चौक, एक नम्बर ट्रैफिक, गांधी चौक पर फोरेंसिक अनुसंधान शुरू किया और कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है.

Share This Article