सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार में मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र के बौलिया गांव में दो पड़ोसियों का शव फंदे से लटका मिला. वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. विवाहिता और पड़ोसी युवक का शव उनके बंद कमरे से बरामद किया गया है. दोनों ने ही बंद कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. दरअसल, मृत विवाहिता का पति दिल्ली की फैक्ट्री में काम करता है. वहीं मृत युवक विवाहिता का पड़ोसी बताया गया.
मौत के बाद गांव में दोनों के प्रेम-प्रसंग की चर्चा जोरो पर है. इस घटना को लोग दोनों में प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं. वहीं इस मामले में मृतक महिला की पड़ोसन का कहना है कि, दोनों का देर शाम जमकर विवाद हुआ था. महिला को एक डेढ वर्ष का पुत्र भी है. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है और संभवत दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मौत के पीछे की वजह जांच के बाद ही पता चलेगी.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट