उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था का उपायुक्त ने बारीकी से मुआयना किया। उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए और बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आईसीयू बेड हैं। अस्पताल में बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मरीज, उनके परिजन एवं अन्य व्यवस्था के लिए पूरी टीम की तैनाती सदर अस्पताल में की जा रही है।