आपराधिक योजना बनाते दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार-कारतूस बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िला पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई करने में जुटी है. इस दौरान उन्हें सफलताएं भी मिल रही है. लेक़िन इतनी सख़्ती के बावजूद अपराधी अपनी आदतों से बाज़ नहीं आ रहा है. ताज़ा मामला बिहार थाना क्षेत्र मिरदाद मोहल्ले की है. जहां एक घर में अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को तीन हथियार, छः जिंदा कारतूस व शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ ने अंधेरे का फायदा उठा फ़रार भी हो गए.

जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश कर रही है. पुलिस ने यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है, इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी की अगुवाई में टीम का गठन कर मिरदाद मोहल्ले की घेराबंदी की गई. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे दो अपराधी पप्पू कुमार, एवं मोहम्मद आसिफ को दबोच लिया. जिसके निशादेही पर मकान की तलाशी ली गई. इस दौरान 3 हथियार, छः जिंदा कारतूस 3 शराब की बोतल और एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया. शेष अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नॉमानी ने प्रेसवार्ता कर दी.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article