सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण का दूसरा वेब बेहद खतरनाक है. लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है. यही नहीं सरकार ने तो आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है, इसके बावजूद 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बीच मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. तीन चोर जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जब उसकी जांच की गई तो तीनों कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद भी पुलिस उन्हें गाड़ी में लेकर घुमती रही.
दरअसल बाइक चोरी के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. वहां से फॉरवर्डिंग बनाने के बाद उसे कोर्ट लाया गया. कोर्ट के आदेश पर जब तीनों अपराधियों की कोरोना टेस्ट करवाई गई तो उनके रिपोर्ट पॉजिटिव आए. पुलिस की जीप में बैठे तीनों अपराधी ही कोरोना पॉजिटिव निकले लेकिन इसके बावजूद भी जीप में अन्य पुलिसकर्मी बड़े आराम से बैठे रहे. इसी जीप से पदाधिकारी भी आए और कोर्ट परिसर में पेशी का इंतजार करते रहे.
यह जानते हुए कि इन अपराधियों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा है, फिर भी कोरोना पॉजिटिव अपराधियों के साथ पुलिस लगातार घूमती रही, क्योंकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी इन्हें अलग गाड़ी में लाने ले जाने की सुविधा इन पुलिसकर्मियों के पास नहीं थी.