सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस के सहयोग से एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। भोजपुर जिले के चर्चित बूटन सिंह के भतीजे दीपू सिंह हत्याकांड मामले में शनिवार को एसटीएफ ने पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से अशोक नगर में एक मकान में छापेमारी कर प्रकाश चौधरी और अजितेश कुमार नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों अपराधी दीपू सिंह हत्याकांड मामले में शामिल थे। अपनी पहचान छुपा कर अशोक नगर में किराए के मकान से रह रहे थे।
गौरतलब है कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र में दीपू सिंह की हत्या हुई थी। बता दें कि 24 मार्च 2021 को आरा के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पकड़ी चौक के पास फल दुकान पर खड़े दो हथियारबंद अपराधियों ने दीपू चौधरी के सिर और गर्दन में 2 गोलियां मारी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान दीपू चौधरी की मौत हो गई थी।
बता दें कि भोजपुर जिले में वर्चस्व को लेकर बुधवार को कुख्यात दीपू चौधरी की हत्या आरा शहर के पकड़ी चौक स्थित सर्किट हाउस के पास कर दी गई थी। हत्या के बारे में बताया गया कि जेल में बंद बूटन चौधरी की आरा कोर्ट में पेशी थी। इसी दौरान दीपू चौधरी और उसका साथी अजय चौधरी खर्चा पानी देने के लिए आरा कोर्ट आया था। तभी लौटते वक्त अपराधियों ने दीपू चौधरी और अजय चौधरी को दौड़ाकर बीच बाजार में गोली मारी थी।