सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों बेगूसराय में हैं। आज बलिया स्वास्थ्य केंद्र में दौरा करने के बाद गिरिराज सिंह ने बंगाल चुनाव के दौरान हुए हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल की सरकार आतंक और हिंसा का पर्यायवाची बन गयी है।किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की बंगाल सरकार के नेतृत्व में वहां मॉब लिंचिंग कर दी गई। बंगाल में लगातार भाजपा नेताओं पर हमला किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी हिंसक घटनाएं बंगाल में ममता बनर्जी के उसकावे पर फैलाया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की हार इस चुनाव में तय है 2 मई के बाद गुंडों का राज समाप्त हो
जाएगा।
बता दें कि आज किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और इसके अलावे बंगाल चुनाव में भी हिंसा की कई घटना हुई है इसी को लेकर गिरिराज सिंह बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है।