मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार चरम पर पहुंचा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक ओर जहां खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है, वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी पूरी ताकत झोंकी ताकत दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल  मारगोमुंडा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि दिवंगत हाजी हुसैन साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे उनके दिलों में हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मधुपुर की जनता ने हमारे हाजी हुसैन साहब को पूरे मान-सम्मान के साथ ना सिर्फ मंत्री और विधायक बनाया, बल्कि उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींव इनती मजबूत कर दी है कि आज मधुपुर के घर-घर में वे हैं।

Share This Article