सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना पुलिस ने बिहार जाने वाली बस में छापामारी कर शराब की बड़ी खेप को जब्त की है। वहीं, पुलिस ने उक्त बस से शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में पटना बिहार के फतुहा थाना के ग्राम सुल्तानपुर निवासी नवल राय और अरबल जिला के बंशी थाना क्षेत्र के ग्राम सेनारी निवासी अनीश कुमार के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी कि रांची से बिहार जाने वाली महली नामक बस से तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराबों की खेप बिहार ले जायी जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करने के लिए ओरमांझी थाना पुलिस को निर्देश दिया गया था।
निर्देश मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो रांची से बिहार जाने वाली सभी बसों की जांच शुरू की। उसी दौरान महली नामक बस की डिकी से कुल 9 बैग व झोला में रखी बीयर व अंग्रेजी शराब की कुल 280 बोतलें बरामद की। बाद में बस के स्टाफ से पूछताछ करने पर शराब ले जा रहे दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक उक्त शराब के थैले व बैग को बीआईटी में बस पर चढ़ाया गया था। ओरमांझी थाना पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों की निशानदेही पर रांची से बिहार शराब भेजने वाले गिरोह पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई थी।