सिटी पोस्ट लाइव: किशनगंज में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद अब बिहार की सियासत गरमाने लगी है. वहीं इस हत्या को मॉब लिंचिंग का मामला बताया गया है. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस और सत्ता पक्ष के नेता काफी आक्रोशित हैं. वहीं सत्ता पक्ष के नेता ने यह तक कह डाला है कि, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं है.
इसके साथ ही बीजेपी और जदयू के नेताओं ने पश्चिम बंगाल की सरकार ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. वहीं बिहार के सियासी दलों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरते हुए गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग कर दी है. ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके. वहीं जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बिहार ने अपना एक जांबाज पुलिस अफसर खो दिया है.
साथ ही एमएलसी गुलाम गौस ने इस मामले में गृह मंत्री को संज्ञान लेने की मांग की. बता दें कि, किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बंगाल के बनतापारा में किसी चोरी के केस में छापेमारी करने पहुंचे थे. जहां, भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इसे लेकर अब सियासत में हलचल मच गयी है और ममता बनर्जी को जबरदस्त घेरने में जुट गयी है.