नूरसराय पाइप फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर की करंट लगने हुई मौत, परिजनों का हंगामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक़्त ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के नूरसराय थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पाइप फैक्ट्री में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पाइप फैक्ट्री के मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए हैं, और नहीं देने पर जमकर हंगामा कर रहे हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नज़दीकी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है, और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास कर रही है.

फिलहाल घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक गुड्डू कुमार पिछले 10 वर्षों से इस पाइप फैक्ट्री में काम कर रहा था. लेकिन फैक्टरी मालिक के द्वारा बीते 3 सालों से उसे वेतन नहीं दिया जा रहा था और आज उसकी मौत करंट लगने से हो गई. जिसके बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article