सिटी पोस्ट लाईव : बॉलीवुड की क्वीन के रूप में मशहूर कंगना रनौत जल्द ही एथलीट का किरदार में नजर आएँगी. कंगना रनौत फिलहाल एकता कपूर की फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त है. आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव नज़र आएंगे. गौरतलब है कि कंगना बॉलीवुड में एक अलग तरह के भूमिका करने के लिए जानी जाती हैं. ख़बरों के मुताबिक़ कंगना रनौत जल्द ही एक एथलीस्ट की किरदार में नज़र आने वाली हैं, हालाँकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि, यह एक बायोपिक होगी या फिक्शन.
कंगना अगली फिल्म में एक कबड्डी प्लेयर की किरदार में नज़र आएंगी. इसके लिए उन्होंने बहुत ट्रेनिंग भी ले रही हैं. हलांकि कंगना इससे पहले फिल्म ‘तनु वेड्स मनु : रिटर्न्स’ में एक हरियाणवी हॉकी प्लेयर की किरदार में नज़र आई थी. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी करेंगी. फ़िलहाल कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग11 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है. इस फिल्म से फ्री होकर कंगना फिल्म ‘मणिकर्णिकाः झांसी की रानी’ के अधूरे कामों को पूरा करेंगी.
यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुई सुजुकी की नयी स्कूटी ऐक्सेस 125, यह है कीमत