सिटी पोस्ट लाइव :मधुबनी जिले के महमदपुर नरसंहार को लेकर राजपूत करणी सेना ने शुक्रवार को नरसंहार के मुख्य आरोपी प्रवीण झा के गांव में जमकर तांडव मचाया. करणी सेना ने प्रवीण झा के गावं पर हमला बोल दिया.गावं में बम फोड़कर दहशत फैला दिया.इस वारदात के बाद से गैवीपुर गांव के लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार करणी सेना के लोगों ने प्रवीण झा के बुजुर्ग दादा-दादी से भी मारपीट की है.
आक्रोश यात्रा से पहले किये गए एक प्रेस कांफ्रेंस में राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा था कि हम लोग मधुबनी जाकर सर्वप्रथम नरसंहार पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. लेकिन शाम होते हुए आक्रोश यात्रा ने हिंसक रूप ले लिया. करणी सेना के लोगों ने लौटने के क्रम में प्रवीण झा के गांव को निशाना बनाया और घरों में आग लगा दिया, लोगों के साथ मारपीट की.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना में JDU विधान पार्षद सह राजपूत करणी सेना के संरक्षक रणविजय कुमार सिंह के सरकारी आवास से महमदपुर मधुबनी के लिए करणी सेना की टीम की आक्रोश यात्रा निकली थी.इसका नेतृत्व राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और बिहार प्रदेश अध्यक्ष बी के सिंह कर रहे थे.