सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध के मामले जहां एक तरफ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से अपराध से जुड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, मधेपुरा में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना शहर के पूर्व बायपास रोड स्थिति भारत माइक्रो फाइनांस कंपनी में हुई है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराध आसानी से मौके से फरार हो चुके हैं.
खबर की माने तो, चार- पांच बदमाश अचानक उसके दफ्तर में घुस गए. कैश निकालने के लिए चाबी मांगने लगे. चाबी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद बदमाशों ने दोनों स्टॉफ को बाथरूम में बंद कर दिया. आफिस में रखी छोटी तिजोरी बदमाश अपने साथ लेकर चले गए. वहीं उस तिजोरी में करीब 7 लाख रुपये रखे थे.
वहीं इस मौके पर अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गयी, जिसके बाद मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मौके पर लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.