सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं बिहार में कोरोना के केस में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में खबर राजधानी की है. जहां, मुंबई से पटना की स्पेशल ट्रेन में 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना आने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन रात के करीब रात 1:00 बजे पटना जंक्शन पहुंची.
वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए और सरकार द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देश का पालन करते हुए इस ट्रेन के आने के पहले जिला प्रशासन और रेलवे की ओर से यात्रियों के कोरोना जांच की खास तैयारी की गई थी. सभी यात्रियों की एक-एक कर जांच की गयी. जिसके बाद 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बता दें कि, मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. जिसको लेकर हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है.
बता दें कि, बिहार में अब कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए और एक बार फिर से पूरे देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति के कारण लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. सभी प्रवासी धीरे-धीरे अपने घर लौट रहे हैं. वहीं इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गए बैठक के बाद कड़े दिशानिर्देश दिए गए हैं. साथ ही कल सीएम ने एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने बिहारवासियों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने और वैक्सीन लेने की अपील की.